.png)
"रूस की जवाबी कार्रवाई: कीव और ओडेसा पर मिसाइल-ड्रोन हमला, 2 की मौत, 13 घायल"
रूस ने कीव और ओडेसा पर ड्रोन व मिसाइल हमला, 2 नागरिकों की मौत, 13 घायल
रूस-यूक्रेन युद्ध के तहत मंगलवार सुबह रूस ने यूक्रेन के दो प्रमुख शहरों — राजधानी कीव और ओडेसा — पर एक बार फिर जोरदार ड्रोन और मिसाइल हमले किए। यूक्रेनी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इन हमलों में 2 नागरिकों की मृत्यु हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं।
ओडेसा में हुए हमले में प्रसूति अस्पताल समेत कई आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह किपर के अनुसार, इस हमले में दो लोगों की मौत हुई है और नौ नागरिक घायल हुए हैं।
वहीं, कीव में हुए ड्रोन हमले के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं और कई स्थानों से धुएं के गुबार उठते देखे गए। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं। हमलों के डर से बड़ी संख्या में लोगों ने मेट्रो स्टेशनों में शरण ली।
मानव दृश्य और प्रतिक्रिया
मेट्रो स्टेशन में अपने 8 महीने के बच्चे के साथ छिपी नीना नोसीवेट्स ने बताया, "मैं डरने के बजाय शांत रहने की कोशिश करती हूं, ताकि मेरे बच्चे को कम डर लगे।"
वहीं एक अन्य महिला क्रिस्टीना सेमक ने कहा, "रात दो बजे धमाके की आवाज सुनते ही मैं मेट्रो स्टेशन की ओर भागी।"
पृष्ठभूमि में संभावित जवाबी कार्रवाई
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कुछ ही घंटे पहले रूस ने यूक्रेन पर लगभग 500 ड्रोन दागे थे। पश्चिमी विश्लेषकों और यूक्रेनी अधिकारियों का मानना है कि यह हमले 1 जून को रूस के हवाई ठिकानों पर यूक्रेनी ड्रोन हमलों की जवाबी कार्रवाई हो सकते हैं।